**दुर्ग में अवैध रेत माफिया का खेल: शिवनाथ नदी से रातों-रात लूट, 2 हाईवा जब्त, सड़कें भी टूटीं**
दुर्ग जिले के वार्ड-15 करहीडीह में अवैध रेत उत्खनन का गोरखधंधा जोरों पर है। शिवनाथ नदी से चेन माउंटेन मशीनों के जरिए रेत की लूट मची है। रात के अंधेरे में सैकड़ों हाईवा रेत लेकर दुर्ग, धमधा और भिलाई की ओर दौड़ रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 हाईवा जब्त किए हैं, लेकिन माफिया का हौसला कम नहीं हुआ है
### **रात में चलता है रेत का काला कारोबार**
जानकारी के मुताबिक, शाम ढलते ही करहीडीह में रेत उत्खनन शुरू हो जाता है। एक रात में 100 से ज्यादा हाईवा रेत निकाली जाती है। स्थानीय निवासी चंदन यादव ने खुलासा किया कि वह अपने मामा यशवंत साहू के साथ मिलकर बिना परमिशन रेत खोद रहा है। चंदन ने दावा किया कि खनिज विभाग से उसे एक महीने की छूट मिली है, जिसके तहत दो चेन माउंटेन मशीनें लगाई गई हैं- एक रेत खोदने, दूसरी लोडिंग के लिए।
### **ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा**
करहीडीह से रेत लादकर हाईवा धमधा और भिलाई की ओर जाते हैं, जिससे चौराहों पर ट्रैफिक जाम और हादसों में इजाफा हुआ है। ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाकर रेत से भरे ट्रकों पर नकेल कसी। कार्रवाई शुरू होते ही रेत माफिया ने उत्खनन रोक दिया, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ दिखावा है?
### **सीसी रोड का बुरा हाल**
दुर्ग निगम ने वार्ड-15 में सीमेंटेड सड़क बनवाई थी, जो हल्के वाहनों और ट्रैक्टरों के लिए डिजाइन की गई थी। लेकिन भारी हाईवा के दबाव से यह सड़क टूटने लगी है। स्थानीय लोग सड़क की दुर्दशा से परेशान हैं और माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
### **खनिज विभाग का दावा: कार्रवाई जारी**
खनिज विभाग के उप संचालक दीपक मिश्रा ने बताया कि अवैध उत्खनन पर हर दिन कार्रवाई की जा रही है। करहीडीह में केवल एक वैध खदान है, जो बीएसपी और अन्य उद्योगों को रॉयल्टी के साथ रेत सप्लाई करती है। मिश्रा ने कहा कि अवैध उत्खनन की शिकायत की जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
### **क्या रुकेगा रेत माफिया का खेल?**
दुर्ग में रेत माफिया के इस काले कारोबार ने नदी, सड़क और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया है। ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से कुछ राहत मिली है, लेकिन सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस माफिया पर पूरी तरह लगाम कस पाएगा? आगे की जांच और कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं।