दुर्ग, 13 मई 2025
अवैध शराब व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बीते तीन दिनों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग ने कुल 7 अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध रूप से देशी और विदेशी शराब के परिवहन और बिक्री में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 मई को विभागीय टीम ने महमरा एनीकट मार्ग पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी अमन कुंभकार, पिता बलराम कुंभकार, उम्र 21 वर्ष, निवासी बोरई (थाना पुलगांव, जिला दुर्ग) के पास से 31 पाव देशी मसाला शराब बरामद की गई। बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग ₹3100 आंका गया है। आरोपी द्वारा शराब का परिवहन एक काले रंग की दोपहिया वाहन (CG 07 CM 4908) से किया जा रहा था, जिसे जब्त कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
11 मई को विभाग की टीम ने पांच अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई कर पांच प्रकरण दर्ज किए। इनमें से एक मामले में ग्राम जामगांव-अमलीडीह मार्ग पर गश्त के दौरान एक आदतन अपराधी राजकुमार सोनकर, निवासी जमराव, को गिरफ्तार किया गया। वह अपनी दोपहिया वाहन (CG 07 BJ 3804) में 34 पाव देशी मसाला शराब का परिवहन कर रहा था।
इसी प्रकार, अन्य मामलों में भी विभाग ने तत्परता दिखाते हुए कुल 7 प्रकरण दर्ज किए हैं। इस कार्रवाई में कुल 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से कुल 40.68 बल्क लीटर देशी शराब, 8.1 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, और 6 दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी धीरज कन्नौजिया के नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके साथ मुख्य आरक्षक प्रहलाद सिंह राजपूत, संतोष दुबे, आरक्षक देव प्रसाद पटेल, संदीप तिर्की, खुलदीप, तथा वाहन चालक दीपक राजू, दुर्गेश कुर्रे, धनराज खरे और नोहर साहू शामिल थे।
आबकारी विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें अवैध शराब के निर्माण, भंडारण या परिवहन की कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल विभाग को सूचित करें। विभाग ने आश्वासन दिया है कि शराब माफियाओं के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट — जनसरोकार संवाददाता
(यह समाचार स्वतंत्र रूप से तैयार किया गया है एवं किसी कॉपीराइट के अंतर्गत नहीं है।)