"बिलासपुर में अलर्ट के बीच 'USA' लिखी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर दबोचा"

 



बिलासपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने अलर्ट मोड में आकर जिलेभर में जांच अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बिलासपुर में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को 'USA' लिखी पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस और प्रतिबंधित कफ सिरप की भारी मात्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान एक पुराने आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति के रूप में हुई है, जो पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को शहर के बाहरी इलाके से पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक विदेशी डिजाइन की पिस्टल, जिस पर 'USA' अंकित था, और 26 जिंदा कारतूस बरामद हुए। साथ ही उसके पास से प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें भी मिलीं, जिन्हें नशे के तौर पर उपयोग किया जाता है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि वह हथियार और प्रतिबंधित दवाएं कहां से ला रहा था और उसका उपयोग किस उद्देश्य से होना था। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके संभावित नेटवर्क और संबंधों की जांच कर रही हैं।

पहलगाम हमले के बाद पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बिलासपुर पुलिस की इस कार्रवाई को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से बड़ी सफलता माना जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post