**कोरबा में अनोखा नजारा: 112 वाहन में गूंजी नवजात की किलकारी, मितानिन ने कराई सुरक्षित डिलीवरी**
कोरबा जिले में एक गर्भवती महिला ने 112 वाहन में ही स्वस्थ बच्चे को जन्म देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम कुरथा की बिंदेश्वरी कुमार (29) को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उनके परिजनों ने तुरंत डायल 112 पर मदद मांगी।
**रास्ते में रुका वाहन, मितानिन ने संभाला मोर्चा**
112 ईआरव्ही टीम बिंदेश्वरी को पौड़ी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में उनकी प्रसव पीड़ा असहनीय हो गई। स्थिति को देखते हुए गुरसिया NH रोड के किनारे वाहन रोकना पड़ा। वहां मौजूद मितानिन ने परिजनों के सहयोग से तुरंत 112 वाहन में ही डिलीवरी कराई। इस दौरान मितानिन की सूझबूझ और प्रशिक्षण ने सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित किया।
**जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ, परिजनों ने जताया आभार**
बिंदेश्वरी ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद मां और बच्चे को पौड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत स्थिर और स्वस्थ है। परिजनों ने 112 ईआरव्ही टीम और मितानिन का दिल से आभार जताया।
**मितानिन प्रशिक्षण का चमका परिणाम**
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मितानिनों को दिया जाने वाला विशेष प्रसव प्रशिक्षण इस घटना में कारगर साबित हुआ। यह पहला मौका नहीं है जब 112 वाहन में डिलीवरी हुई हो; इससे पहले भी मितानिनों की मदद से कई सफल प्रसव हो चुके हैं। यह घटना न केवल मितानिनों की मेहनत को दर्शाती है, बल्कि आपातकालीन सेवाओं की तत्परता को भी रेखांकित करती है।