**बिलासपुर में सनसनीखेज चोरी: गर्लफ्रेंड को मोबाइल गिफ्ट करने के लिए शराब दुकान से उड़ाए 1 लाख, दोस्तों संग उड़ाई मौज!**
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक हैरान करने वाली चोरी की वारदात ने सबको चौंका दिया है। एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को महंगा मोबाइल गिफ्ट करने के लिए प्रीमियम वाइन शॉप से करीब 1 लाख रुपये चुरा लिए। चोरी के बाद उसने दोस्तों के साथ मिलकर पैसे बांटे और जमकर पार्टी की। इस सनसनीखेज चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोर का दुस्साहस साफ दिख रहा है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना तारबाहर थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड की है।
### **रात में टूटी सिलिंग, गायब हुए लाखों रुपये**
प्रीमियम वाइन शॉप के सुपरवाइजर अर्जुन बंजारे ने बताया कि 22 अप्रैल की रात करीब 11 बजे स्टॉक मिलान के बाद दुकान बंद कर वे घर चले गए। अगले दिन सुबह जब दुकान खोली तो फॉल सिलिंग टूटी मिली और काउंटर के दराज से 97,800 रुपये गायब थे। अंदर का शटर बंद होने के बावजूद सिलिंग के रास्ते चोर ने चोरी को अंजाम दिया था। अर्जुन ने तुरंत आबकारी विभाग और तारबाहर पुलिस को सूचना दी।
### **सीसीटीवी ने खोला राज, गमछे से छिपाया चेहरा**
पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें रात 1:32 बजे एक युवक फॉल सिलिंग तोड़कर दुकान में घुसता दिखा। उसने पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर गमछा बांध रखा था। चोर ने काउंटर का दराज तोड़ा और उसमें रखे 97,800 रुपये निकालकर सिलिंग के रास्ते ही फरार हो गया। हैरानी की बात यह रही कि दुकान में 1,000 से 30,000 रुपये की कीमत वाली महंगी शराब की बोतलें रखी थीं, लेकिन चोर ने एक भी बोतल नहीं छुई।
### **गर्लफ्रेंड के लिए मोबाइल, दोस्तों संग पार्टी**
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर जांच शुरू की। पता चला कि मुख्य आरोपी संजू बेरिया ने चोरी के पैसे से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए मोबाइल खरीदा और बाकी पैसे दोस्तों के साथ पार्टी में उड़ा दिए। पुलिस ने संजू बेरिया (20), धरपोंगा चतुरबेदानी (20) और अजित कुमार राजवाड़े उर्फ गोलू (27) को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, चोरी की रकम बरामद नहीं हो सकी।
### **ऐसे दिया चोरी को अंजाम**
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि संजू ने दुकान के टीन शेड और फॉल सिलिंग को काटकर चोरी की। उसने चेहरा छिपाने के लिए गमछा बांधा था, जबकि उसके दो साथी बाहर निगरानी कर रहे थे। चोरी के बाद तीनों ने पैसे बांट लिए। संजू ने गर्लफ्रेंड के लिए मोबाइल खरीदा, जबकि बाकी रकम दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में उड़ा दी।
### **पुलिस ने भेजा जेल**
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस अनोखी चोरी की कहानी ने इलाके में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। लोग हैरान हैं कि गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए युवक ने इतना बड़ा जोखिम कैसे उठा लिया!