🚨 **भिलाई में केनरा बैंक में 87 करोड़ का साइबर फ्रॉड!** 😱

🚨 **भिलाई में केनरा बैंक में 87 करोड़ का साइबर फ्रॉड!** 😱  

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई की वैशाली नगर केनरा बैंक में सनसनीखेज खुलासा! 111 खातों में 87 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेन-देन पकड़ा गया 🕵️‍♂️। बैंक मैनेजर रघुवीर सिंह सिंगोदिया ने वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें ऑडिट के दौरान इन फर्जी खातों का पता चला। इससे पहले दुर्ग के मोहन नगर में भी 111 खातों में 86.33 लाख के संदिग्ध लेन-देन का मामला सामने आया था 😲।  

💰 **22 लाख रुपये होल्ड, खाताधारकों पर पुलिस की नजर** 🔍  

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 लाख रुपये को होल्ड कर लिया, जो इन संदिग्ध खातों में था। थाना प्रभारी अमित अंदानी ने बताया कि ये राशि तभी रिलीज होगी, जब पैसे के वैध होने के पुख्ता सबूत मिलेंगे ✅। अब पुलिस सभी 111 खाताधारकों से पूछताछ की तैयारी में है, और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी ⚖️। तीन महीने पहले दुर्ग की कर्नाटक बैंक में भी ऐसा ही मामला उजागर हुआ था, जहां कई युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया 



Post a Comment

Previous Post Next Post