**बिलासपुर में सनसनीखेज वारदात! 🩸 दूधवाले पर चापड़ से ताबड़तोड़ हमला, CCTV में कैद हुई खौफनाक घटना 😱**

**बिलासपुर में सनसनीखेज वारदात! 🩸 दूधवाले पर चापड़ से ताबड़तोड़ हमला, CCTV में कैद हुई खौफनाक घटना 😱**

बिलासपुर के तालापारा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया! 🥛 दूध बेचने वाले जयपाल साहू पर मोहम्मद मोबिन नाम के शख्स ने मटन काटने वाले हथियार (गंडासे) से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। 🪓 इस खौफनाक हमले का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसमें सड़कों पर खून पानी की तरह बहता दिख रहा है। 😢

**क्या थी हमले की वजह? 🤔**  

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद मोबिन को शक था कि जयपाल साहू का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। 💔 इसी शक में उसने जयपाल पर उस वक्त हमला किया, जब वह रोज की तरह मोटरसाइकिल से तालापारा में दूध बेचने आया था। 🏍️ हमले में जयपाल का सिर फट गया और शरीर पर गहरे जख्म हो गए। 🩺 


**आरोपी ने समझा मर गया जयपाल! 🏃‍♂️**  

हमले के बाद मोबिन ने जयपाल को मरा हुआ समझकर मौके से फरार होने की कोशिश की और अपनी पत्नी को भी मारने के इरादे से तिफरा की ओर भागा। लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा! 🚔 जयपाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। 🏥


**पुलिस ने खोला राज! 🕵️‍♂️**  

सिविल लाइन थाना प्रभारी एस.आर. साहू ने बताया कि मोबिन ने पूछताछ में अपराध कबूल कर लिया। उसने कहा कि उसकी पत्नी के जयपाल के साथ कथित अवैध संबंधों की वजह से वह गुस्से में था और उसकी पत्नी मायके चली गई थी। 😡 फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। ⚖️


**सीसीटीवी फुटेज ने खोली पोल! 📹**  

इस घटना का वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है। बिलासपुर में इस वारदात ने इलाके में सनसनी मचा दी है। 😨 क्या है आपकी राय इस घटना 

Post a Comment

Previous Post Next Post