**धमतरी में अवैध रेत माफियाओं पर प्रशासन का हंटर: 2 ट्रैक्टर जब्त, JCB से रास्ता बंद, ग्रामीणों की शिकायत पर एक्शन**
छत्तीसगढ़ के धमतरी में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। खनिज विभाग ने ग्राम कोलियारी में रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। इतना ही नहीं, अवैध परिवहन के लिए इस्तेमाल होने वाले रास्ते को JCB से बंद कर माफियाओं को करारा जवाब दिया है।
### **ग्रामीणों की शिकायत बनी हथियार**
स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से अवैध रेत खनन और परिवहन से परेशान थे। सुशासन तिहार के दौरान उन्होंने प्रशासन के सामने अपनी आवाज बुलंद की और शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने बताया कि पहले उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, लेकिन इस बार प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया।
### **प्रशासन का डबल अटैक**
शिकायत मिलते ही खनिज विभाग हरकत में आया। टीम ने छापेमारी कर कोलियारी से रेत ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा और उन्हें जब्त कर लिया। साथ ही, अवैध परिवहन के लिए बनाए गए रास्ते को JCB की मदद से पूरी तरह बंद कर दिया, ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियां न हो सकें।
### **रेत माफियाओं पर नकेल**
यह कार्रवाई न केवल अवैध रेत खनन पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि ग्रामीणों के विश्वास को भी मजबूत करती है। प्रशासन की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
**धमतरी प्रशासन की इस पहल ने सुशासन का उदाहरण पेश किया है। ग्रामीणों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई से साफ है कि अवैध गतिविधियों को अब बख्शा नहीं जाएगा।**