"गोवा की जगह मिली धोखाधड़ी: 25 बुजुर्गों से 35 लाख की ठगी, 10 साल बाद पकड़ी गई टूर ऑपरेटर महिला"

 



रायपुर। एक दशक पुरानी ठगी के मामले में पुलिस ने आखिरकार फरार महिला टूर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि इस महिला ने बैंकॉक और गोवा की ट्रिप के बहाने रायपुर के 25 सीनियर सिटिजनों से करीब 35 लाख रुपये वसूले थे। यह ठगी करीब 10 साल पहले हुई थी, लेकिन आरोपित महिला लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रही थी।

जानकारी के अनुसार, रायपुर की एक निजी ट्रैवल कंपनी ने 2014 में एक विशेष टूर पैकेज का प्रचार किया था, जिसमें बैंकॉक और गोवा घूमाने का वादा किया गया था। बुजुर्गों को आकर्षक सुविधाओं और डिस्काउंट का लालच देकर उनसे लाखों की राशि ऐंठ ली गई। कुछ बुजुर्गों ने अपनी जीवनभर की जमा पूंजी तक इस यात्रा के लिए लगा दी।

हालाँकि, तय तारीख पर न तो ट्रिप हुई और न ही पैसे लौटाए गए। जब पीड़ितों ने कंपनी के दफ्तर पहुंचकर जवाब मांगा, तो वहां ताला लटका मिला। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद भी मुख्य आरोपित महिला फरार हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि महिला पिछले कई वर्षों से नाम और पहचान बदलकर अलग-अलग शहरों में रह रही थी। टेक्नोलॉजी और पुराने सुरागों की मदद से आखिरकार उसे हाल ही में पकड़ा गया।

अब पुलिस आगे की पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस ठगी में और भी लोग शामिल थे और क्या कुछ और पीड़ित भी सामने आ सकते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post