आबकारी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बनखैरा गांव में 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। इस मामले में आरोपी मनराखन धुर्वे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई 11 मई को आबकारी वृत्त सहसपुर लोहारा की टीम ने की। गश्त के दौरान टीम को एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बनखैरा निवासी मनराखन धुर्वे अपने घर में अवैध रूप से शराब संग्रहित किए हुए है। सूचना की पुष्टि के लिए तत्परता से कार्रवाई करते हुए टीम ने मनराखन के घर पर दबिश दी।
तलाशी के दौरान सफेद रंग की 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बी में 13 लीटर, सफेद रंग की 5 लीटर की जरीकेन में 5 लीटर तथा पीले रंग की 5 लीटर की जरीकेन में 2 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। कुल मिलाकर आरोपी के कब्जे से 20 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई। इस जब्त शराब का बाजार मूल्य लगभग 2,000 रुपए आंका गया है।
आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2), एवं 59(क) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मनराखन धुर्वे को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी वृत्त सहसपुर लोहारा के प्रभारी अधिकारी रामानंद दीवान ने किया। पूरी कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब संबंधी गतिविधियों की सूचना विभाग को तत्काल दें ताकि समाज में शराब से जुड़ी अपराध प्रवृत्तियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।