**छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का कहर: 24 घंटे में 7 की मौत, कोरबा में ट्रक ड्राइवर जिंदा जला, बस-ट्रक की टक्कर में कंडक्टर की जान गई**
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में सड़क हादसों ने कोहराम मचा दिया। अलग-अलग जिलों में हुए दिल दहलाने वाले हादसों में 7 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। धमतरी में बाइक सवार दोस्तों की दर्दनाक मौत, बलरामपुर में तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर, कोरबा में ट्रक में लगी भीषण आग और बालोद में बस-ट्रक की भिड़ंत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। आइए, जानते हैं इन हादसों की पूरी कहानी।
### **धमतरी: बाइक डिवाइडर से टकराई, दो दोस्तों की जिंदगी खत्म**
धमतरी जिले में सोमवार तड़के 5 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। ग्राम भरदा के टेमन साहू (20) और साहिल साहू उर्फ दीपांशु बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। मगरलोड के पास तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक 150 मीटर दूर जा गिरी। साहिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टेमन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। रायपुर ले जाते वक्त अभनपुर के पास उनकी हालत बिगड़ गई और धमतरी लौटने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
**दूसरा हादसा: अज्ञात वाहन ने छीनी जिंदगी**
भखारा थाना क्षेत्र के चरौटा गांव में वीरेंद्र यादव (19) और सोम प्रकाश (19) बाइक से लोहारपथरा से लौट रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां वीरेंद्र ने दम तोड़ दिया। सोम प्रकाश की हालत गंभीर बनी हुई है।
### **बलरामपुर: दो बाइकों की टक्कर, दोनों चालकों की मौत**
बलरामपुर के कुसमी-कोरंधा मार्ग पर रविवार रात 9:30 बजे दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत ने सबको हिलाकर रख दिया। हादसे में पल्सर बाइक के चालक फिरोज एराकी (20) और दूसरी बाइक के चालक सोनू एक्का (21) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बाइकों पर सवार उनके दोस्त सैफ और मनोज गंभीर रूप से घायल हैं।
सोनू अपने दोस्त के साथ मेहमानी से लौट रहा था, जबकि फिरोज अपने नाना के घर से कुसमी की ओर जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार इस हादसे की मुख्य वजह थी। दोनों बाइकें पूरी तरह चकनाचूर हो गईं।
### **कोरबा: ट्रक में लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला**
कोरबा में सोमवार तड़के 3 बजे गेरवाघाट पुल के पास दो ट्रकों की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर परमेश्वर मांझी (30) केबिन में फंसकर जिंदा जल गया। पथलगांव का रहने वाला परमेश्वर कोरबा से लोड लेने रानी अटारी जा रहा था। दूसरा ड्राइवर घायल है। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुका था। दर्री थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।
### **बालोद: बस की ट्रक से टक्कर, कंडक्टर की मौत, 12 यात्री घायल**
बालोद के नेशनल हाईवे-30 पर सोमवार तड़के 3-4 बजे के बीच एक भीषण हादसा हुआ। जगदलपुर से रायपुर जा रही यात्री बस खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के शीशे चकनाचूर हो गए और यात्री इधर-उधर गिर पड़े। बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हुए। घायलों को धमतरी जिला अस्पताल और क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे।
### **क्या है हादसों का सबक?**
ये हादसे तेज रफ्तार, लापरवाही और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी की भयावह तस्वीर पेश करते हैं। छत्तीसगढ़ में बढ़ते सड़क हादसों ने एक बार फिर प्रशासन और आम लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।