स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक किराना दुकान से ₹60,000 की चोरी का मामला सामने आया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पीड़ित दुकानदार द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक भी जल्द ही पहुंच बनाई जा सकेगी।
घटना बीते सोमवार रात की है जब दुकान के मालिक, श्री रमेश कुमार (परिवर्तित नाम), रोज़ की तरह अपना व्यवसाय बंद कर घर लौट गए थे। अगली सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। दुकान की गल्ले से ₹60,000 नकद और कुछ महंगे कंज़्यूमेबल सामान भी गायब थे।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
शुरुआत में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला, लेकिन दुकानदार की ओर से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगालने पर दो संदिग्ध युवकों की पहचान की गई, जो देर रात दुकान के पास मंडरा रहे थे। फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें धर दबोचा गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि यादव (उम्र 22) और सोनू चौधरी (उम्र 25) के रूप में हुई है, जो पास के ही गांव के निवासी हैं। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात कबूल ली है और बताया कि उन्होंने पहले से ही दुकान पर नजर रखी हुई थी। उन्होंने बताया कि रात करीब 2 बजे मौका मिलते ही ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और नकदी व सामान लेकर फरार हो गए।
पुलिस की तत्परता से खुला मामला
थाना प्रभारी निरीक्षक अजय वर्मा ने बताया कि, "घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम ने जांच शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।"
उन्होंने यह भी बताया कि चोरी की गई रकम का अधिकांश हिस्सा और कुछ सामान बरामद कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों का इससे पहले भी किसी आपराधिक गतिविधि में हाथ था या नहीं।
स्थानीय व्यापारियों में रोष और डर
घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश और भय का माहौल है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने पुलिस से क्षेत्र में रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा, “बीते कुछ महीनों में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। यदि समय रहते पुलिस सख्त कदम नहीं उठाती, तो व्यापारी वर्ग की परेशानी और बढ़ती।”
पुलिस की अपील और चेतावनी
इस मामले में सफलता मिलने के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा उपायों को मजबूत करें। थाना प्रभारी ने कहा कि CCTV कैमरे और मजबूत ताले जैसे उपाय बहुत कारगर साबित हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि चोरी या लूटपाट जैसी घटनाओं में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।