भिलाई – शहर के मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक चला रहे युवक की जान चली गई। घटना उस समय हुई जब सामने चल रही बस ने अचानक ब्रेक मारा, जिससे बाइक सवार युवक की बाइक सीधे बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की गर्दन टूट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दोपहर करीब 3:15 बजे हुआ। मृतक की पहचान 23 वर्षीय रोहित वर्मा के रूप में हुई है, जो कि सेक्टर-4 का निवासी था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोहित एक स्पोर्ट्स बाइक पर तेज रफ्तार से सेक्टर-6 की ओर जा रहा था। उसी मार्ग पर एक प्राइवेट यात्री बस भी जा रही थी। जैसे ही बस ने एक मोड़ पर अचानक ब्रेक लगाया, रोहित अपनी तेज रफ्तार बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका और पीछे से सीधा बस में जा भिड़ा।
गर्दन पर लगा गहरा घाव, मौके पर ही मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय रोहित ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि उसके हेलमेट के बावजूद गर्दन पर गहरी चोट आई। टक्कर के बाद युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिरा और तुरंत ही अचेत हो गया। कुछ स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े और एम्बुलेंस को बुलाया गया। लेकिन जब तक मेडिकल टीम मौके पर पहुंचती, तब तक रोहित की मौत हो चुकी थी।
सुपेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
तेज रफ्तार और लापरवाही बना हादसे की वजह
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि बाइक की रफ्तार बहुत अधिक थी। बस चालक ने अचानक ब्रेक क्यों लगाया, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। यह भी जांच का विषय है कि कहीं बस चालक मोबाइल पर तो नहीं बात कर रहा था या अचानक किसी पैदल यात्री या वाहन को देखकर ब्रेक मारा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिस सड़क पर हादसा हुआ वह अक्सर व्यस्त रहती है और यहां पर ट्रैफिक नियमों का पालन बहुत कम होता है। ना तो बस चालक और ना ही बाइक सवार आमतौर पर गति सीमा का पालन करते हैं। क्षेत्रवासियों ने ट्रैफिक पुलिस से मांग की है कि इस मार्ग पर निगरानी बढ़ाई जाए और गति सीमा का कड़ाई से पालन कराया जाए।
परिवार में मचा कोहराम
रोहित वर्मा अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह हाल ही में एक निजी कंपनी में नौकरी करने लगा था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पिता सदमे में हैं। पड़ोसियों ने बताया कि रोहित एक होनहार और शांत स्वभाव का युवक था। उसे बाइक चलाने का बेहद शौक था और वह अक्सर स्पोर्ट्स बाइक पर घूमता था।
पुलिस ने की अपील
सुपेला थाना प्रभारी ने जनता से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय गति सीमा और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि अक्सर युवा स्पोर्ट्स बाइक को रेसिंग की तरह चलाते हैं जो कि जानलेवा साबित हो सकता है। यदि बस चालक की गलती पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।