भिलाई, 22 मई 2025 — दुर्ग जिले के भिलाई शहर में अपराध की दुनिया से जुड़े एक सनसनीखेज मामले में महादेव सट्टा से जुड़े कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दीपक नेपाली और उसके साथियों पर एक प्रॉपर्टी डीलर युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। वैशाली नगर पुलिस ने दीपक समेत चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना बुधवार रात की है जब कैंप 18 नंबर रोड निवासी प्रदीप चौबे पर दीपक नेपाली, शुभम यादव, राम प्यारे यादव और राजा ने मिलकर हमला कर दिया। प्रदीप की पत्नी स्नेहा चौबे की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शुभम यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन आरोपी फिलहाल फरार हैं।
जमीन के सौदे में कमीशन को लेकर विवाद
प्रदीप चौबे ने पुलिस को बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। कुछ समय पहले उसने राम प्यारे यादव के कहने पर एक मकान का सौदा कराया था जिसमें कुल 12 लाख रुपये लिए गए थे और अभी ढाई लाख रुपये बाकी थे। राम प्यारे यादव सौदे में अपने 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था, जबकि प्रदीप का कहना था कि बकाया रकम मिलने पर ही भुगतान किया जाएगा।
इसी बात को लेकर राम प्यारे यादव अपने भतीजे शुभम यादव और कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली को लेकर बुधवार रात प्रदीप के घर पहुंचा। रात करीब 10:30 बजे शुभम ने प्रदीप को फोन कर बाहर बुलाया। जैसे ही वह बाहर निकला, चारों ने उस पर गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया।
सिर को दीवार में पटका, गला दबाया
पीड़ित प्रदीप चौबे के अनुसार, चारों आरोपियों ने उसे जमकर पीटा, उसके सिर को दीवार से पटका और गला दबाने की कोशिश की। जब उसकी पत्नी स्नेहा चौबे बीच-बचाव करने आई तो उसे भी धक्का देकर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद स्नेहा ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया। हालांकि पुलिस के पहुंचने तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे।
दोबारा कर चुका है जानलेवा हमला
दीपक नेपाली हाल ही में अंबिकापुर जेल से रिहा हुआ है। जेल से छूटने के बाद यह उसका दूसरा जानलेवा हमला है। इससे पहले कुछ सप्ताह पूर्व छावनी थाना क्षेत्र के ओम शांति चौक पर उसने एक 20 वर्षीय युवक पर हमला किया था, जिसमें पीड़ित की पेशाब की नली में गंभीर चोट आई थी। आरोप है कि दीपक ने बाद में पीड़ित के परिजनों पर दबाव बनाकर मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने दी।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, तीन आरोपी अब भी फरार
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 307 (हत्या के प्रयास), 294 (गाली-गलौज), 506 (जान से मारने की धमकी), और 34 (सामूहिक अपराध) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शुभम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य आरोपी दीपक नेपाली, राम प्यारे यादव और राजा की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
सट्टा कारोबार से भी जुड़ा है नाम
दीपक नेपाली और उसके भाइयों लुकेश तथा नीरज नेपाली पर महादेव सट्टा का अवैध पैनल संचालन करने का भी आरोप है। इस संबंध में भी दुर्ग जिले के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ केस दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि ये पूरा गिरोह इलाके में अवैध वसूली और सट्टेबाजी से जुड़े अपराधों को अंजाम देता रहा है।
जनता में दहशत, पुलिस पर उठे सवाल
भिलाई जैसे शांत कहे जाने वाले शहर में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने जनता में भय का माहौल बना दिया है। जेल से छूटते ही दोबारा अपराध में लिप्त होने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि आखिर एक कुख्यात बदमाश खुलेआम सड़कों पर कैसे घूम रहा है और दोबारा वारदातों को अंजाम दे पा रहा है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा। मामले की विवेचना तेज़ कर दी गई है और भिलाई पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सक्रिय हो गई है।