दुर्ग जिले में ऑपरेशन तलाश की बड़ी सफलता: 807 गुमशुदा लोगों को पुलिस ने परिजनों से मिलाया


 

दुर्ग, 4 जुलाई।
दुर्ग जिले में पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत गुमशुदा लोगों की तलाश में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बीते एक महीने में जिले भर से 807 गुमशुदा महिला-पुरुषों को खोज निकाला और उन्हें उनके परिजनों से मिलाया है।

यह अभियान 1 जून से 30 जून तक जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाया गया। दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल के नेतृत्व में इस विशेष अभियान को 80 प्रतिशत तक सफलता मिली है। पुलिस ने महिला एवं बाल तस्करी की आशंका को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरती और पूरी टीम ने मिलकर इस मिशन को अंजाम तक पहुंचाया।

जामुल, दुर्ग और सुपेला थाने अव्वल
इस अभियान में जामुल थाना क्षेत्र से सर्वाधिक 100 गुमशुदा लोगों को सुरक्षित बरामद किया गया। इसके अलावा दुर्ग थाना क्षेत्र से 72 और सुपेला थाना क्षेत्र से 62 गुमशुदा लोग खोजे गए।

अन्य थानों में भी उल्लेखनीय सफलता
पुलगांव थाना क्षेत्र से 36, पाटन से 23, मोहन नगर से 21, कुम्हारी से 12, बोरी से 13, धमचा से 14, खुर्सीपार से 26, सुपेला से 48, उतई से 12, छावनी से 14, वैशाली नगर से 10, जामुल से 24, जामगांव आर से 11 और नेवई से 13 लोगों को बरामद कर उनके परिवारों से मिलवाया गया।

राज्य के बाहर से भी 277 लोगों को वापस लाया गया
अभियान के दौरान दुर्ग पुलिस ने छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर से भी 277 गुमशुदा लोगों को खोजकर सुरक्षित वापस लाया। इनमें कई ऐसे मामले भी शामिल रहे, जिनमें गुमशुदा लोग अन्य राज्यों में मानव तस्करी, घरेलू विवाद या अन्य कारणों से पहुंच गए थे।

मानव तस्करी सेल की सक्रिय भूमिका
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर दुर्ग जिले में मानव तस्करी सेल गठित की गई थी, जिसने अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। थानों के पुलिसकर्मियों, डीसीबी शाखा और अन्य विशेष टीमों ने संयुक्त प्रयास से इस ऑपरेशन को सफल बनाया।

परिजनों ने जताया आभार
अपने खोए हुए परिजनों से मिलने के बाद परिजनों ने दुर्ग पुलिस का आभार जताया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे ताकि हर गुमशुदा व्यक्ति को उसके परिवार तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके।

एसपी विजय अग्रवाल बोले
एसपी विजय अग्रवाल ने कहा, “हमारी टीम ने पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए इन लोगों को ढूंढ निकाला है। हमारी प्राथमिकता हर गुमशुदा को सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाना है। आने वाले समय में भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार की जाएगी।”

गुमशुदगी के मामलों में जागरूकता की भी अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी के भी लापता होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post