धमतरी। जिले के सिहावा-नगरी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पूजा राइस मिल के पास अचानक एक विशालकाय पेड़ भरभराकर सड़क पर गिर पड़ा। इस हादसे में एक चावल से लदा ट्रक पेड़ की चपेट में आ गया, जिससे उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह सुरक्षित बच निकला।
बिजली के तार भी टूटे, आधे घंटे तक रहा जाम
पेड़ गिरने से मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई। बिजली के तार टूटकर सड़क पर गिर गए, जिससे आसपास के इलाके की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। सड़क बंद होने से करीब आधे घंटे तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राहगीर परेशान रहे और कई दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर गिरे हुए पेड़ के नीचे से रास्ता बनाने की कोशिश करते दिखे।
बारिश के कारण भारी हुआ पेड़, अचानक गिरा
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे पेड़ भारी हो गया था। न तो कोई तेज आंधी थी, न ही तूफान, इसके बावजूद पेड़ अचानक गिर पड़ा। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि पेड़ भीतर से कमजोर हो चुका था। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां ज्यादा भीड़ नहीं थी, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
ट्रक ड्राइवर ने बताई आपबीती
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह पूजा राइस मिल में चावल लोड करने जा रहा था। जैसे ही वह मिल के सामने पहुंचा, अचानक तेज आवाज के साथ पेड़ गिर पड़ा। हादसे में ट्रक के अगले हिस्से को भारी नुकसान हुआ है। सौभाग्य से बिजली के तारों में उस वक्त करंट नहीं था, वरना जान का खतरा बढ़ सकता था।
यातायात पुलिस ने संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से रास्ता साफ करवाया गया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद सड़क पर यातायात आंशिक रूप से बहाल हुआ। पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद बिजली विभाग की टीम भी पहुंच गई थी और बिजली बहाली का काम शुरू कर दिया गया था।
स्थानीय लोगों में नाराजगी
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली। लोगों का कहना है कि प्रशासन को पहले ही कमजोर पेड़ों की छंटाई कर लेनी चाहिए थी, ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क किनारे मौजूद पुराने पेड़ों की जांच कर कटाई की मांग की है।