बिलासपुर में जुआ अड्डों पर बड़ी कार्रवाई, 21 आरोपी गिरफ्तार, 1.13 लाख रुपए जब्त


 

बिलासपुर। जिले में जुआ के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 21 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कोनी और सीपत थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सेमरताल स्थित एक फार्म हाउस में जुआ खेलते 17 लोगों को पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से 1 लाख 13 हजार 460 रुपए नकद जब्त किए हैं।

एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी और सीपत थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह दबिश दी।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सेमरताल इलाके के एक फार्म हाउस में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। इस पर टीम ने घेराबंदी कर छापा मारा। पकड़े गए आरोपियों में रामभजन साहू, लाला राम साहू, दुर्गेश मानिकपुरी, डोमन राजपूत, भागवत साहू, बसंत राजपूत, रामेश्वर वर्मा, विनय शर्मा, मनोज सिंह, गणेश बर्मा, प्रतीक यादव, उत्तम देवांगन, लक्ष्मण साहू, नीरज सोनी, अंकुश गुप्ता, विजेन्द्र मिश्रा और अनिवेश रजक शामिल हैं।

स्कूल परिसर में भी जुआ अड्डा, 4 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, दूसरी बड़ी कार्रवाई कोटा थाना पुलिस ने की। पुलिस ने ठेंगा बाबा स्कूल परिसर में दबिश देकर चार जुआरियों को पकड़ा। एडिशनल एसपी अर्चना झा और एसडीओपी नुपूर उपाध्याय के निर्देशन में थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपियों में अभिषेक विश्वकर्मा, विक्की मेश्राम, अभिजीत मानिकपुरी और नरेंद्र यादव शामिल हैं।

पुलिस ने इन सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में जुआ के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की अपील : जुआ से बचें, कार्रवाई तय
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जुए जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहें, क्योंकि इस अपराध में पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई तय है। साथ ही पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि जुआ खेलने या इसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post