रायपुर/बिलासपुर रेलवे में टिकट दलाली का गोरखधंधा लगातार बढ़ रहा है। रायपुर, बिलासपुर और नागपुर रेल मंडल में पिछले तीन सालों के भीतर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने टिकट ब्लैक मार्केटिंग के खिलाफ की गई कार्रवाई में 756 दलालों को गिरफ्तार किया है। इन दलालों के पास से कुल 2 करोड़ 43 लाख 10 हजार रुपये से अधिक के अवैध टिकट जब्त किए गए हैं।
रेलवे की इस कार्रवाई में पकड़े गए दलाल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए टिकटों की कालाबाजारी कर रहे थे। रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि दलाल ई-टिकट के जरिए अवैध तरीके से बुकिंग कर यात्रियों से मनमाने दाम वसूल रहे थे। इसी के चलते रेलवे ने 'ऑपरेशन उपलब्ध' नाम से एक विशेष अभियान चलाया था, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।
ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम बना दलालों का हथियार
जांच एजेंसियों के मुताबिक, अब दलालों ने रेलवे टिकट की ब्लैक मार्केटिंग के लिए तकनीक का सहारा लेना शुरू कर दिया है। दलाल फर्जी अकाउंट और सॉफ्टवेयर की मदद से ई-टिकट बुक कर रहे थे। ये टिकट बाद में कई गुना दाम में यात्रियों को बेचे जा रहे थे।
हालांकि, रेलवे सुरक्षा बल ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इन दलालों का किसी बड़े रैकेट से संबंध है या फिर ये स्वतंत्र रूप से काम कर रहे थे। अधिकारियों से संपर्क करने पर भी इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है।
जून में ही 30 दलाल गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल ने हाल ही में दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया, जिसमें सिर्फ जून माह में ही रायपुर, बिलासपुर और नागपुर मंडल में कुल 30 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के पास से बड़ी मात्रा में अवैध टिकट बरामद किए गए हैं।
आरपीएफ का कहना है कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर देशभर में यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि त्योहारों और छुट्टियों के सीजन में टिकट ब्लैक मार्केटिंग पर लगाम लगाई जा सके।
तीन साल की कार्रवाई के आंकड़े
वर्ष | गिरफ्तार दलाल | जब्त टिकट राशि (रुपये) |
---|---|---|
2023 | डेटा शामिल | शामिल |
2024 | डेटा शामिल | शामिल |
2025 (जून तक) | डेटा शामिल | शामिल |
कुल | 756 | 2,43,10,000 |
रेलवे की अपील: अधिकृत प्लेटफॉर्म से ही बुकिंग करें
रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों से अपील की है कि टिकट हमेशा अधिकृत वेबसाइट या IRCTC ऐप के माध्यम से ही बुक करें। अवैध रूप से खरीदे गए टिकट पर यात्रा करना कानूनन अपराध है, जिसमें जुर्माना और जेल दोनों हो सकते हैं।
रेलवे ने यह भी कहा है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। रेलवे का लक्ष्य है कि हर यात्री को नियम के तहत यात्रा करने का हक मिले और टिकट दलाली की इस काली कमाई पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
साफ संदेश: दलालों से बचें, अधिकृत ऐप से टिकट बुक करें।