रायपुर में पानी संकट: महावीर नगर चौक के पास फटी पाइपलाइन, लाखों लीटर पानी बर्बाद, 8 इलाकों में सप्लाई ठप


 

रायपुर। शहर के महावीर नगर चौक स्थित बिजली ऑफिस के पास आज दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां पानी की मेन पाइप लाइन अचानक फट गई, जिससे तेज दबाव के साथ सड़क पर फव्वारे की तरह पानी बहने लगा। कुछ ही मिनटों में सड़क तालाब में तब्दील हो गई और लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया। इस घटना से शहर के सड्डू, मोवा, जोरा समेत 8 इलाकों के करीब 3 लाख लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इन क्षेत्रों में आज शाम पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप रहेगी।

30 मिनट तक बहता रहा पानी, नगर निगम हरकत में आया

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पाइप लाइन फटने के बाद करीब आधे घंटे तक पानी लगातार बहता रहा। पानी का दबाव इतना अधिक था कि फव्वारा करीब 12 फीट ऊंचाई तक उठ रहा था। जैसे ही घटना की जानकारी नगर निगम और जल विभाग को मिली, तुरंत कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और पानी बंद करवाया। हालांकि, तब तक लाखों लीटर पानी बह चुका था।

आज नहीं आएगा पानी, कल से सामान्य होगी सप्लाई

जल कार्य विभाग के अध्यक्ष संतोष सीमा साहू ने बताया कि पाइप लाइन फूटने की सूचना मिलते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज शाम पानी सप्लाई नहीं की जा सकेगी, लेकिन मरम्मत कार्य देर रात तक पूरा कर लिया जाएगा। कल सुबह से पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगी।

इन क्षेत्रों में रहेगी पानी की किल्लत

जल विभाग के ईई नरसिंह फरेंद्र ने बताया कि जोन-9 के सभी वार्डों में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके अलावा जोन-3 के कुछ हिस्सों में भी पानी नहीं पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के प्रयास जारी हैं, ताकि आम जनता को ज्यादा देर तक परेशानी ना झेलनी पड़े।

पानी की बर्बादी से नाराज लोग, निगम से सवाल

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। उनका कहना है कि हर साल पाइप लाइन फटने की घटनाएं होती हैं, लेकिन नगर निगम इस पर स्थायी समाधान नहीं करता। लोगों ने मांग की है कि पुरानी पाइप लाइनों की जांच कर उन्हें बदला जाए, ताकि इस तरह पानी की बर्बादी और पानी संकट से बचा जा सके।

नगर निगम का आश्वासन

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ी तो पाइप लाइन का स्ट्रेंथ टेस्ट भी करवाया जाएगा। फिलहाल प्राथमिकता पानी की आपूर्ति को बहाल करना है।

रायपुर में पानी संकट की यह घटना एक बार फिर पानी प्रबंधन की खामियों को उजागर कर गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post