बूढ़ा तालाब में मिला नवजात का शव, पुलिस जुटी जांच में


 

रायपुर। शहर के बीचोंबीच स्थित बूढ़ा तालाब में शनिवार सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। स्थानीय लोगों ने शव को पानी में तैरते देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी योगेश कश्यप के अनुसार, नवजात की बॉडी चांदनी चौक की तरफ तालाब में तैरती मिली है। शुरुआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि शिशु को जन्म के कुछ समय बाद ही तालाब में फेंक दिया गया। शव को देखकर लग रहा है कि उसे लगभग 24 घंटे पहले ही पानी में डाला गया है, क्योंकि मछलियों या अन्य जीवों से कोई क्षति नहीं हुई है।

फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज चुकी है, जिससे शिशु की उम्र और मौत के कारणों का सही पता चल सके। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि शव किसने और कब तालाब में फेंका।

पुलिस इस पूरे मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए जांच में जुटी है और आसपास के अस्पतालों व क्लीनिकों से भी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हाल ही में किसी महिला ने प्रसव कराया है या नवजात की जानकारी दी है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post