रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में लंबे समय से दहशत फैलाने वाले आदतन अपराधी दिग्गी उर्फ दिगेंद्र धीवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ग्राम पंचायत तुलसी में ग्रामीणों को लगातार डरा धमकाकर भय का माहौल बना रहा था। वह अक्सर रात के समय घरों में घुसकर चाकू और छुरी दिखाकर लोगों को आतंकित करता था।
पुलिस ने 28 जून की रात दबिश देकर उसे हिरासत में लिया और अगले दिन ग्राम तुलसी में हथकड़ी लगाकर जुलूस निकाला। यह जुलूस गांव के शीतला चौक से रावण भाठा बाजार चौक तक निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया।
थाना प्रभारी के अनुसार, दिगेंद्र ग्रामीणों से अवैध वसूली करता था। विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देता था। आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस कार्रवाई में सरपंच सुरेश कुमार धीवर, उपसरपंच टामेश बघेल, सरपंच प्रतिनिधि और पंच राजू बैधनाथ धीवर, पुलिस मितान के सदस्य, महिला समूह और ग्रामीणों ने सहयोग किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस का आभार जताया और इस कार्रवाई को गांव की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया।