शेफाली जरीवाला की रहस्यमयी मौत: कार्डियक अरेस्ट या कुछ और? पुलिस ने शुरू की जांच


 

रायपुर। ‘कांटा लगा’ सॉन्ग से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है। कार्डियक अरेस्ट को अब तक मौत की वजह माना जा रहा है, लेकिन हालातों को देखते हुए मुंबई पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

शेफाली अप्रैल 2024 में रायपुर आई थीं, जहां उन्होंने सिंधी काउंसिल के चेट्रीचंड महोत्सव में शिरकत की थी। उन्होंने मंच पर ‘कांटा लगा’ गाने पर परफॉर्म कर दर्शकों से संवाद भी किया था। उसी मंच से उन्होंने कहा था, “आपको कांटा लगा क्या? मुझे तो रायपुर वालों के प्यार का कांटा चुभ गया है।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जून की रात शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया था। इसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। मुंबई पुलिस ने अब मामले में जांच तेज कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने उनके घर से जरूरी सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस ने पति पराग त्यागी समेत चार लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इनमें शेफाली के घरेलू सहायक और कुक भी शामिल हैं।

इलाज और स्वास्थ्य को लेकर सामने आए नए तथ्य

सूत्रों के अनुसार, शेफाली लंबे समय से "एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट" ले रही थीं। बताया जा रहा है कि वो पिछले 5-6 सालों से त्वचा को जवान बनाए रखने के लिए Glutathione और विटामिन C जैसे सप्लीमेंट लेती थीं। डॉक्टरों के अनुसार, इन दवाओं का दिल पर कोई सीधा असर नहीं होता। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इन दवाओं का उनकी सेहत पर क्या प्रभाव पड़ा।

इसके अलावा, शेफाली ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वह किशोरावस्था से मिर्गी की मरीज रही हैं। उन्हें 15 साल की उम्र में पहला अटैक आया था, और लंबे इलाज के दौरान उनका वजन भी काफी बढ़ गया था। इस बीमारी की वजह से उनके करियर पर भी असर पड़ा था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

शेफाली की मौत के असल कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके निवास स्थान लाया जा चुका है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है—कहीं यह कार्डियक अरेस्ट के पीछे कोई लापरवाही, ट्रीटमेंट का साइड इफेक्ट या किसी साजिश की आशंका तो नहीं।

परिवार की ओर से अब तक कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। शेफाली की मौत से इंडस्ट्री और उनके फैंस में गहरा शोक है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम अब इस बात को जानने में जुटी है कि क्या यह एक प्राकृतिक मृत्यु थी या इसके पीछे कोई अनदेखी वजह छुपी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post