राजनांदगांव, 28 जून 2025 — जिले में अपराध और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बीते दो दिनों में कई अहम कार्रवाई की गई है। एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में की गई छापेमारी और सघन तलाशी अभियान में पुलिस को गांजे का पौधा, धारदार हथियार और चोरी के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
मनगटा में जुआरियों की धरपकड़, गांजे का पौधा भी मिला
26 जून की रात पुलिस की 40 सदस्यीय टीम ने सोमनी थाना क्षेत्र के मनगटा पर्यटन स्थल में सघन छापेमारी की। टीम ने वहां मौजूद सभी रिसॉर्ट की जांच की और ठहरे हुए लोगों के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। जांच में यह सामने आया कि मनगटा क्षेत्र में दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव से आए कई लोग जुआ खेलने के उद्देश्य से रुके हुए थे।
इस दौरान पुलिस को एक घर से गांजे का पौधा भी मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है। गांजा रखने वालों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
लखोली अटल आवास में तलाशी, युवक के पास से तलवार बरामद
27 जून की सुबह पुलिस ने लखोली स्थित अटल आवास में भी छापेमारी की। लगभग 125 मकानों की तलाशी ली गई, जिसमें एक युवक के पास से धारदार तलवार बरामद की गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
48 घंटे में चोरी का मामला सुलझा, तीन आरोपी गिरफ्तार
इसी अभियान के तहत पुलिस ने एक चोरी के मामले को भी महज 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। 25 जून की रात को जितेन्द्र भानुशाली की किराना दुकान से करीब 35,000 रुपये की चोरी हुई थी। इसमें 15,000 रुपये का किराना सामान और 20,000 रुपये नगद शामिल थे।
कोतवाली थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में कन्हारपुरी निवासी भूपेन्द्र साहू उर्फ दादू (20), रोहित सूर्यवंशी उर्फ पिंटू (19) और गणेश साहू (31) शामिल हैं।
तीनों को 27 जून को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया।
अभियान आगे भी जारी रहेगा
एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि अपराधों पर लगाम लगाने के लिए शहर और ग्रामीण इलाकों में लगातार निगरानी और छापेमारी की जा रही है। पुलिस की विशेष टीमें असामाजिक तत्वों और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।