राजनांदगांव की बेटियों का अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल में जलवा, सिंगापुर में रच दिया इतिहास NBA राइजिंग स्टार टूर्नामेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में पहुंची DPS की टीम


 

राजनांदगांव, 29 जून 2025:
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) राजनांदगांव की बालिका बास्केटबॉल टीम ने सिंगापुर में शानदार प्रदर्शन करते हुए NBA राइजिंग स्टार टूर्नामेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में जगह बना ली है। टीम ने सिंगापुर की स्थानीय टीम को 34-20 के बड़े अंतर से पराजित किया।

यह टूर्नामेंट 24 से 29 जून 2025 तक सिंगापुर में आयोजित किया गया, जिसमें एशिया प्रशांत क्षेत्र के 12 देशों की प्रतिभाशाली टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान, चीन, मंगोलिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और मेज़बान सिंगापुर जैसी देशों की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया।

टीम की कप्तानी अंजली कोडापे ने की और टीम ने एक मैच जीतकर व एक मैच में हार के बावजूद क्वालिफिकेशन राउंड में जगह बना ली। अब अगला मुकाबला मंगोलिया की क्विनिल कुंद्रा स्कूल से होगा, जिसमें टीम और बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है।

28 जून को खेले गए अहम मुकाबले में अदिति कोडापे, रूमी कोनवर, श्वेता सिंह, अंजनी, काम्या झा, सोफी सिका, आर्या अवारे और केथरीना नाजारथ ने बेहतरीन तालमेल और आत्मविश्वास के साथ खेल दिखाया। इस टीम में DPS खेलो इंडिया बास्केटबॉल अकादमी और सर्वज्ञ राव बास्केटबॉल अकादमी की खिलाड़ी शामिल हैं।

टीम की सफलता के पीछे मुख्य कोच कालवा राजेश्वर राव और सहायक कोच कालवा राधा राव की मेहनत भी महत्वपूर्ण रही। टीम प्रबंधन की जिम्मेदारी मुन्ना लाल जायसवाल निभा रहे हैं। खिलाड़ियों में अनुष्का बनर्जी की भूमिका भी सराहनीय रही।

इस उपलब्धि से न केवल राजनांदगांव बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को गर्व हुआ है। राज्य के खेल क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है। खेलप्रेमियों और अभिभावकों ने टीम की इस सफलता पर हर्ष जताया और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post