छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलर गांव में हाथी के हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार रात की है, जब गांव के दो व्यक्ति खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जंगल से भटक कर गांव के पास पहुंचे हाथी से अचानक उनका सामना हो गया।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय शिवचरण कंवर के रूप में हुई है, जो अपने साथी ईश्वर कुंजाम के साथ खेत की ओर जा रहा था। हाथी को सामने देख दोनों भागने लगे, लेकिन शिवचरण हाथी के सामने आ गया। गुस्साए हाथी ने उसे पटक-पटक कर मार डाला। वहीं उसका साथी खेत के मेड़ में छिप गया, जिससे उसकी जान बच गई।
सूचना मिलते ही गांव के सरपंच और अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा किया गया। इस दौरान हाथी घटनास्थल के आसपास ही मौजूद था। बताया जा रहा है कि यह हाथी अपने झुंड से बिछड़कर इधर आ गया है और सिका शेर दल का हिस्सा हो सकता है।
इधर, वन विभाग और प्रशासन ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने और घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। कुछ दिन पहले भी इसी क्षेत्र के केरेगांव इलाके में एक दंतैल हाथी देखा गया था, जिसे लेकर पहले ही सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे।
फिलहाल हाथी अब भी आसपास के क्षेत्र में घूम रहा है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है और हाथी को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर लौटाने की कोशिश जारी है।