धमतरी में जगन्नाथ रथयात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 6 युवकों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई


 

धमतरी, छत्तीसगढ़: भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त सुरक्षा प्रबंध किए। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने संभावित उपद्रव की आशंका को देखते हुए छह युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

इन युवकों पर नवीन भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 तथा 126/135 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार ये युवक पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे और रथयात्रा जैसे बड़े धार्मिक आयोजन के दौरान शांति भंग कर सकते थे।

जिनके खिलाफ कार्रवाई हुई है, वे हैं —

  • राहुल साहू (30) निवासी शीतलापारा हटकेश्वर वार्ड

  • गोपाल कृष्ण यादव (21) निवासी शांति कॉलोनी चौक

  • जागेश्वर उर्फ बंटी (21) निवासी रामसागर पारा

  • ललित सोना (27) निवासी स्वीपर कॉलोनी, जालमपुर वार्ड

  • अजय साहू (30) निवासी रामपुर वार्ड

  • नारायण ध्रुव (20) निवासी मजरा टोला, भटगांव

धमतरी पुलिस ने बताया कि इन सभी को चेतावनी दी गई है और उनके गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। रथयात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शहर में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि धार्मिक आयोजन शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post