अटल आवास बहतराई में युवती पर जानलेवा हमला, प्रेम संबंधों को लेकर दो आरोपी गिरफ्तार


 

बिलासपुर, सरकंडा: अटल आवास बहतराई में शुक्रवार रात हुए हमले में तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के पीछे प्रेम संबंधों की रंजिश सामने आई है। सरकंडा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

घटना रात करीब 9 बजे की है, जब डी-ब्लॉक अटल आवास में चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहां उर्मिला श्रीवास, रानी श्रीवास और सुनीता श्रीवास खून से लथपथ अवस्था में मिलीं। तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उर्मिला की पूर्व प्रेमी अमन पटेल उर्फ भोलू ने लोहे के धारदार चापड़ से उस पर हमला किया था।

सरकंडा थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, उर्मिला पर हमला करते वक्त उसके साथ मौजूद बहनों रानी और सुनीता ने बीच-बचाव की कोशिश की, जिस पर आरोपियों ने उन पर भी वार कर दिया। तीनों को गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अमन को अपनी पूर्व प्रेमिका उर्मिला पर किसी अन्य युवक से संबंध होने का संदेह था। इसी बात को लेकर वह नाराज था और अपने साथी अमित कुमार सिंह के साथ वारदात को अंजाम देने पहुंचा। दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से अटल आवास पहुंचे थे और हमले के बाद फरार हो गए थे।

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post