"तेज आंधी से बेमेतरा में दो की जान गई: शहरों में अंधेरा, रायपुर में तबाही का मंजर"


 छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बुधवार देर शाम आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई। बेमेतरा जिले में तूफानी हवाओं के चलते दो लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति पेड़ गिरने से और दूसरा हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आकर जान गंवा बैठा।

रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, और महासमुंद सहित कई शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे दर्जनों पेड़ और होर्डिंग्स धराशायी हो गए। राजधानी रायपुर के कई इलाकों में लोहे के शेड गिरने से खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। रायपुर के पंडरी और भनपुरी क्षेत्रों में कई कारें शेड के नीचे दब गईं।

विद्युत व्यवस्था भी इस तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुई। कई शहरों में 8 से 10 घंटे तक बिजली गुल रही। ग्रामीण इलाकों में बिजली बहाल करने में और भी ज्यादा समय लगने की आशंका जताई जा रही है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की चेतावनी दी है। अधिकारियों ने नागरिकों से सावधानी बरतने और बिना आवश्यक कारण घर से बाहर न निकलने की अपील की है। जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं और प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post