रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक भीषण सड़क हादसे में एक 27 वर्षीय युवती की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह की है, जब एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया। पुलिस के मुताबिक, हादसा ट्रक के ब्लाइंड स्पॉट (ड्राइवर की नजर न आने वाला क्षेत्र) की वजह से हुआ, जिसमें युवती के सिर और छाती की हड्डियां चूर-चूर हो गईं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
क्या हुआ था?
घटना रायपुर के नगर निगम क्षेत्र के एक व्यस्त मार्ग पर हुई। युवती अपनी स्कूटी से ऑफिस जा रही थी कि तभी एक ट्रक ने उसे ओवरटेक करते हुए ब्लाइंड स्पॉट में धकेल दिया। ट्रक चालक को पीछे से आ रही स्कूटी का अंदाजा नहीं लगा और वह उस पर चढ़ गया। स्कूटी सवार युवती ट्रक के नीचे दब गई, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई।
पीड़िता की पहचान
मृतका का नाम प्रियंका साहू (27 वर्ष) बताया जा रहा है, जो रायपुर के एक निजी कंपनी में कार्यरत थीं। परिजनों ने बताया कि वह रोजाना स्कूटी से ही ऑफिस जाती थीं। उनके परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई है। घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है।
ट्रक चालक गिरफ्तार
पुलिस ने ट्रक चालक को हादसे के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक चालक ने स्कूटी को अपने ब्लाइंड स्पॉट में आने का अंदाजा नहीं लगाया, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। हालांकि, पुलिस यह भी देख रही है कि कहीं ट्रक चालक ने ओवरस्पीड तो नहीं की थी।
कांग्रेस ने उठाई स्पीड ब्रेकर की मांग
इस घटना के बाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है। कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता ने कहा, "यह इलाका व्यस्त मार्ग है, लेकिन यहां स्पीड ब्रेकर नहीं होने की वजह से वाहन तेज रफ्तार से निकलते हैं। इसी वजह से ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस मार्ग पर तुरंत स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।"
पुलिस ने क्या कहा?
रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में कहा कि वे इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने का प्रस्ताव शहरी प्रशासन को भेजेंगे। साथ ही, उन्होंने बड़े वाहन चालकों से अपील की कि वे ब्लाइंड स्पॉट का खास ख्याल रखें और धीमी गति से वाहन चलाएं।
ब्लाइंड स्पॉट क्या होता है?
ब्लाइंड स्पॉट वह जगह होती है जहां से ड्राइवर को साइड या पीछे का दृश्य नहीं दिखता। ट्रक और बस जैसे बड़े वाहनों में यह समस्या ज्यादा होती है। अक्सर मोटरसाइकिल या स्कूटी सवार इन जोन में आ जाते हैं, जिससे दुर्घटना हो जाती है।
कैसे बचा जा सकता है?
सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, दोपहिया वाहन चालकों को हमेशा बड़े वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाकर चलना चाहिए। साथ ही, ट्रक और बस चालकों को भी अपने वाहन के ब्लाइंड स्पॉट को ध्यान में रखते हुए ही ओवरटेक या लेन बदलनी चाहिए।