रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र के गोवर्धन नगर में मोबाइल चोरी को लेकर हुए विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने फावड़े से वार कर दोस्त की जान ले ली और फिर शव को एक दूध डेयरी में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गरियाबंद से गिरफ्तार कर लिया है।
घटना में मृतक की पहचान धनेश साहू उर्फ धन्नू (25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हत्या का आरोपी तरुण मिश्रा उर्फ पूनम और धनेश एक-दूसरे के पुराने साथी थे। दोनों ने वारदात की रात मिलकर शराब पी थी। इसी दौरान धनेश ने शराब दुकान के पास किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन चोरी कर तरुण को दे दिया। नशे की हालत में तरुण ने वह मोबाइल कहीं गिरा दिया।
जब धनेश ने मोबाइल वापस मांगा तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। डेयरी में लौटने के बाद विवाद इतना बढ़ा कि तरुण ने पहले डेयरी का गेट बंद कर दिया, लेकिन धनेश दीवार फांदकर अंदर घुस आया। गाली-गलौज और हाथापाई के बीच तरुण ने फावड़े से धनेश के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद तरुण ने शव को डेयरी के अंदर ही फेंका और वहां से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गरियाबंद से गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार समेत अन्य सबूत इकट्ठा कर रही है। यह घटना क्षेत्र में सनसनी का विषय बनी हुई है।