रायपुर। छत्तीसगढ़ के धरसींवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिलतरा चौकी क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त अभियान छेड़ रखा है। चौकी प्रभारी राजेंद्र कंवर के नेतृत्व में लगातार गुंडे-बदमाशों पर कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में चाकूबाजी की एक घटना के दो फरार आरोपियों को धर दबोचा गया और पकड़ने के बाद इलाके में उनका जुलूस भी निकाला गया। इससे लोगों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है, वहीं अपराधियों में खौफ नजर आ रहा है।
24 जून की रात हुई थी चाकूबाजी की वारदात
मामला 24 जून की रात का है। प्रार्थी लोकेश्वर साहू शराब भट्टी बंद करने के बाद अपने किराये के मकान, जो कि सांकरा में स्थित है, की ओर लौट रहा था। तभी ताज प्रोविजन स्टोर के पास नीलेश्वर नवरंगे और उसके साथियों ने उसे रोक लिया। पहले तो उसे दौड़ाया गया, फिर लोकेश्वर के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस घटना में लोकेश्वर को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
एक आरोपी पहले ही हुआ था गिरफ्तार
घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, बाकी चार आरोपी फरार हो गए थे। लगातार निगरानी और सटीक जानकारी के आधार पर पुलिस ने अब दो अन्य आरोपियों – कारण नवरंगे और लोकनाथ नवरंगे – को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद सांकरा में उनका जुलूस निकाला गया ताकि समाज को संदेश मिल सके कि अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।
लगातार चल रही कार्रवाई, अब तक कई बदमाश जेल भेजे गए
चौकी प्रभारी राजेंद्र कंवर के पदभार संभालने के बाद से क्षेत्र में बदमाशों पर नकेल कसी जा रही है। कई ऐसे अपराधी जो लंबे समय से फरार थे या क्षेत्र में आतंक का माहौल बना रहे थे, उन्हें पकड़ा गया है। पुलिस का यह अभियान बदस्तूर जारी है। चौकी प्रभारी का कहना है कि समाज में कानून का राज कायम रखना ही उनकी प्राथमिकता है।
राजेंद्र कंवर ने बताया कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
सूचना देने के लिए ये नंबर जारी
पुलिस ने आम लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सूचना देने हेतु दो नंबर जारी किए हैं। कोई भी व्यक्ति अगर क्षेत्र में कोई संदिग्ध गतिविधि, गुंडागर्दी, नशा, चाकूबाजी या अन्य आपराधिक गतिविधि देखता है तो वह तत्काल 112 पर कॉल कर सकता है। इसके अलावा चौकी प्रभारी का व्यक्तिगत नंबर 9479191054 भी साझा किया गया है, जिस पर लोग सीधे जानकारी दे सकते हैं। उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
लोगों में बढ़ा पुलिस पर भरोसा
इस अभियान के बाद इलाके के नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले क्षेत्र में बदमाशों की दहशत थी, लेकिन अब पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में डर और आम नागरिकों को राहत महसूस हो रही है। खासकर चाकूबाजों का जुलूस निकालने की कार्रवाई से लोगों को यह संदेश मिला है कि कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।