रायपुर। आर्थिक और सांख्यिकी विभाग की डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी से करीब 90 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। महिला अधिकारी को सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन के जरिए बुल मार्केट नाम की फर्जी कंपनी में निवेश का झांसा दिया गया था। ठगों ने दावा किया कि सरकारी सहयोग से उनकी कंपनी छह महीने में निवेश की रकम को दोगुना कर देती है।
फेसबुक पर विज्ञापन और वीडियो देखने के बाद माया ने लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन किया। इसके बाद खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताने वाली दो महिलाओं – जारा अली खान और संगीता शर्मा – ने उन्हें कॉल कर कई किस्तों में रुपये ट्रांसफर करवाए। माया ने करीब 20 बार में 89 लाख 67 हजार रुपए अलग-अलग खातों में भेजे। ठगों ने जुलाई तक रकम दोगुनी कर लौटाने का वादा किया, लेकिन समय बीतने पर कोई पैसा वापस नहीं मिला।
ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने नवा रायपुर के राखी थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस जांच में अब तक 20 लाख रुपए होल्ड कर लिए गए हैं। रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और साइबर टीम इस गैंग की तलाश में जुटी है।