रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करते एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हीरापुर वेदांत वाटिका इलाके में एक व्यक्ति एक्टिवा में घूम-घूमकर हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान अमृतपाल सिंह, निवासी टाटीबंध रायपुर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 6.91 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा), एक एक्टिवा गाड़ी और दो मोबाइल जब्त किए गए। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है।
आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है या नहीं।