जोरा ब्रिज पर भीषण सड़क हादसा: शाही ट्रैवेल्स की बस हाईवा से टकराई, कई घायल


 

महासमुंद जिले के सरायपाली से रायपुर की ओर आ रही शाही ट्रैवेल्स की एक यात्री बस शुक्रवार दोपहर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। दोपहर करीब 2:40 बजे जोरा ब्रिज के पास पहले बस ने एक कार को टक्कर मारी और इसके तुरंत बाद सामने से आ रहे हाईवा से भिड़ गई, जिससे बस पलट गई।

हादसे के वक्त बस में लगभग 20 यात्री सवार थे। इस टक्कर में 2 से 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। गनीमत यह रही कि इस बड़े हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, बस सरायपाली से दोपहर 12:30 बजे रवाना हुई थी और रायपुर जा रही थी। टक्कर के बाद मौके पर एआईटी ट्रैफिक अधिकारी संजय शर्मा सहित पुलिस टीम पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर यातायात व्यवस्था को संभालते हुए दोनों ओर से ट्रैफिक डायवर्ट कर आवागमन बहाल किया। हादसे की जांच जारी है और बस व हाईवा चालक से पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post