दुर्ग जिले में मानसून की रफ्तार पर फिलहाल विराम लग गया है। पिछले सप्ताह लगातार चार दिन तक हुई झमाझम बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली थी, लेकिन अब बारिश थमने के साथ ही फिर से ताप और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। दिन में तेज धूप और बीच-बीच में बादलों की आवाजाही से मौसम अस्थिर बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिन का तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इससे यह स्पष्ट है कि उमस से राहत की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है।
हालांकि, जुलाई माह में हुई बारिश के आंकड़े राहत देने वाले हैं। 1 जून से 18 जुलाई 2025 तक जिले में औसतन 343.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से अधिक है। इसी अवधि में सबसे अधिक वर्षा 439.8 मिमी अहिवारा तहसील में दर्ज की गई, जबकि सबसे कम 272.0 मिमी बोरी तहसील में हुई।
18 जुलाई को अहिवारा में 45.7 मिमी, दुर्ग में 15.3 मिमी और बोरी में 12.0 मिमी बारिश हुई। अन्य तहसीलों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
अधिकारियों के अनुसार जुलाई महीने का औसत कोटा इस वर्ष समय से पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन बारिश की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है, जिससे आगे की खेती और मौसम पर असर पड़ सकता है।