खेत में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, पेड़ के नीचे बैठा था बचाव के लिए


 

बिलासपुर/मल्हार:
गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम थेम्हापार में खेत में काम कर रहे युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय हिरेंद्र पात्रे पिता महेंद्र पात्रे के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, हिरेंद्र दोपहर को अपने खेत में धान की रखवाली कर रहा था। करीब 3 बजे अचानक मौसम बदला और तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए हिरेंद्र पास ही एक महुआ पेड़ के नीचे बैठ गया, इसी दौरान उस स्थान पर बिजली गिर गई।

बिजली की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास मौजूद अन्य किसानों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और डायल 112 की सहायता से हिरेंद्र को तुरंत बिलासपुर के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। गांव में घटना को लेकर शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने मौसम के बदले मिजाज में सावधानी बरतने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post