क्रिप्टो निवेश के नाम पर 1.11 करोड़ की ठगी, पैतृक जमीन बेचकर लगाए पैसे भी डूबे


 

रायपुर और आसपास के इलाकों में 12 से अधिक लोगों से क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 1.11 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार दो प्रॉपर्टी डीलरों ने लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसाया। आरोपियों ने वादा किया कि निवेश करने पर न केवल हर माह कमीशन मिलेगा, बल्कि 1000 वर्गफीट जमीन भी दी जाएगी। इस प्रलोभन में आकर कई लोगों ने अपनी जमा पूंजी, यहां तक कि पैतृक जमीन बेचकर भी निवेश कर दिया।

शुरुआत में कुछ लोगों को एक-दो माह तक कमीशन भी दिया गया, ताकि भरोसा कायम रहे। लेकिन इसके बाद आरोपी दफ्तर बंद कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बड़ी रकम शेयर मार्केट में लगा दी, जहां से पैसा डूब गया, जबकि कुछ पैसों से जमीन खरीदी गई। फिलहाल एक आरोपी अभिषेक मसीह को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कैसे फंसे लोग जाल में
देव बालोद निवासी भागीरथी यादव (43), जो कृषि दवा का व्यवसाय करते हैं, की मुलाकात जून 2024 में कमल विहार निवासी अभिलाष मसीह और अभिषेक प्रवीण जोसेफ से हुई। दोनों प्रॉपर्टी डीलर देवपुरी के पास एक ऑफिस चलाते थे। भागीरथी को बताया गया कि यदि वह 6 लाख रुपए निवेश करेगा, तो उसे हर माह कमीशन के साथ 1000 वर्गफीट जमीन मिलेगी। भरोसा जताने के लिए पहले महीने कमीशन दिया गया और तीन महीने के भीतर रजिस्ट्री का आश्वासन भी दिया गया। लेकिन समय बीतने पर न तो रजिस्ट्री हुई और न ही आगे कोई भुगतान।

जमीन बेचकर लगाए पैसे भी नहीं मिले
डीडी नगर गोल चौक निवासी जीवन साहू ने तो अपनी पैतृक जमीन बेचकर ही 10 लाख रुपए निवेश कर दिए। शुरुआत में केवल दो बार कमीशन मिला, फिर 2 लाख रुपए और जमा करने के बाद भी कोई लाभ नहीं मिला। इसी तरह कई अन्य पीड़ितों ने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर या ऊंचे ब्याज पर रकम जुटाकर आरोपियों को दी।

आरोपियों की संपत्ति पर कार्रवाई
जांच में पता चला है कि आरोपियों ने रायपुर के साथ-साथ बिलासपुर में भी संपत्ति खरीदी है। पुलिस इन संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है। योजना है कि इन संपत्तियों को कुर्क कर नीलाम किया जाए और पीड़ितों को पैसा लौटाया जाए।

इन लोगों से ली गई रकम

  • मनीष साहू, भनपुरी – ₹6.15 लाख

  • जीवन साहू, गोल चौक – ₹12 लाख

  • महेश्वर निषाद, धरसींवा – ₹24 लाख

  • कुलदीपक, कचना – ₹3 लाख

  • इन्द्र वर्मा, मोवा – ₹5 लाख

  • भखम साहू, बेरला – ₹5 लाख

  • उत्तम यादव, बेरला – ₹1.50 लाख

  • टुकेश्वर निषाद, मगरलोड – ₹15 लाख

  • डिगम्बर पाल, अहिवारा – ₹6.50 लाख

  • जयेश वरू, फाफाडीह – ₹5 लाख

पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन को चेतावनी दी है कि ऐसे किसी भी निवेश प्रस्ताव में बिना जांच-पड़ताल और कानूनी प्रक्रिया के पैसा न लगाएं। विशेष रूप से जहां भारी मुनाफे का वादा हो, वहां ठगी की आशंका अधिक होती है। साथ ही लोगों को भरोसेमंद स्रोत और रजिस्ट्री जैसे पुख्ता दस्तावेज के बिना लेन-देन करने से बचने की सलाह दी है।

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि लालच में आकर वित्तीय फैसले लेने से भारी नुकसान हो सकता है। अब पुलिस आरोपियों की संपत्ति की कुर्की और नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर रही है, जिससे पीड़ितों को कुछ हद तक राहत मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post