अवैध सूदखोरी और धमकी के गंभीर मामले में दुर्ग पुलिस ने रायपुर निवासी शब्बीर जैदी (उम्र 39 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया है। मामला तब सामने आया जब बोरसी निवासी नागेश्वर प्रसाद चंद्रा ने थाना पदमनाभपुर में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 में नागेश्वर को पारिवारिक जरूरत के कारण पैसों की आवश्यकता हुई। उन्होंने अपने पुराने कॉलेज बैचमेट शब्बीर जैदी से ऑनलाइन 1,44,400 रुपये ब्याज पर उधार लिए। तय ब्याज सहित कुल 1,64,800 रुपये वापस कर दिए जाने के बावजूद, आरोपी ने उधार के समय लिया गया ब्लैंक चेक अपने पास रखा। बाद में उस चेक में 25 लाख रुपये की राशि भरकर नागेश्वर से इस भारी रकम की अवैध वसूली के लिए दबाव बनाया।
आरोपी ने केवल रकम मांगने पर ही नहीं रुका, बल्कि प्रार्थी के घर और पैतृक संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जैसे मकान की रजिस्ट्री की फोटो कॉपी और कृषि भूमि के कागजात अपने पास रख लिए। इतना ही नहीं, 27 जुलाई 2025 को वह प्रार्थी के घर शीतला नगर, बोरसी पहुंचा और रकम नहीं देने पर बच्चों को उठा ले जाने की धमकी दी।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि शब्बीर जैदी ने प्रार्थी को अपने घर गुढ़ियारी, रायपुर बुलाकर 25 लाख रुपये देने के लिए दबाव बनाया और उस दौरान वीडियो भी बनाया। इस पूरे घटनाक्रम से नागेश्वर और उनका परिवार बेहद परेशान हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पदमनाभपुर और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपी की तलाश कर उसे 10 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2), 308(5), 351(2) और छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
जिला पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तवर के अनुसार, पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेजा गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के सूदखोरी और धमकी के मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी, ताकि आम नागरिक ऐसे लोगों के दबाव में न आएं।
इस घटना ने जिले में अवैध ब्याजखोरी और उससे जुड़ी धमकी के मामलों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की गतिविधियां न केवल कानून के खिलाफ हैं बल्कि सामाजिक रूप से भी खतरनाक हैं। लोग मजबूरी में ऊंचे ब्याज पर कर्ज लेकर फंस जाते हैं और बाद में सूदखोरों के शिकार बन जाते हैं।
पुलिस ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अगर सूदखोरों की धमकी या अवैध वसूली का शिकार हो रहा है, तो तुरंत संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराए। इस तरह के मामलों में पीड़ितों की सुरक्षा और न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
आरोपी शब्बीर जैदी का पता आकाश गैस गोदाम के पास, गुढ़ियारी, थाना गुढ़ियारी, जिला रायपुर है। फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या वह इस तरह के अन्य मामलों में भी शामिल है। अगर भविष्य में और शिकायतें आती हैं, तो उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना चेतावनी है कि अवैध सूदखोरी और दबाव की रणनीति अपनाने वालों को कानून से बच पाना मुश्किल है।