छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग घटनाओं में चाकूबाजी के कारण तीन युवकों की मौत हो गई, जिससे प्रदेश में सनसनी फैल गई है। पहला मामला बिलासपुर का है, जहां मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद ने दोस्त की जान ले ली। वहीं दूसरा मामला दुर्ग जिले के नेवई इलाके का है, जहां पुरानी रंजिश में दो युवकों की हत्या कर दी गई। दोनों वारदातें शुक्रवार रात की हैं।
पहला मामला – बिलासपुर
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर यह वारदात हुई। पुलिस के अनुसार, मृतक दीपक साहू (22) और आरोपी गणेश रजक पहले अच्छे दोस्त थे। कुछ दिन पहले दोनों कांवड़ यात्रा में झारखंड के बैद्यनाथ धाम गए थे, जहां दीपक का मोबाइल फोन गणेश के पास रह गया था। शुक्रवार रात आरोपी शराब के नशे में दीपक को ढूंढते हुए यादव होटल के पास पहुंचा और मोबाइल मांगने लगा। दीपक ने मोबाइल लौटाने से मना किया तो गणेश ने अचानक चाकू निकालकर उसके सीने पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
खून से लथपथ दीपक को आसपास के लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी को पुलिस ने शनिचरी बाजार से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। घटना के समय बाजार में भीड़ होने के बावजूद यह वारदात खुली सड़क पर अंजाम दी गई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
दूसरा मामला – दुर्ग
भिलाई थाना क्षेत्र के नेवई इलाके में शुक्रवार रात दशहरा मंच पर दो पक्षों में विवाद हुआ। पुलिस के मुताबिक, मृतक डब्बू और गौरव कोसरिया को आरोपी निखिल ने चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जड़ में दो दिन पुरानी रंजिश बताई जा रही है, जब डब्बू ने निखिल के पिता वेदभारती को थप्पड़ मारा था।
वारदात के दौरान पहले निखिल और डब्बू के बीच कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। इसी बीच निखिल ने चाकू से डब्बू पर वार किया। बीच-बचाव करने आए गौरव को भी आरोपी ने नहीं बख्शा और उसके पेट में भी चाकू घोंप दिया। पुलिस के अनुसार, डब्बू और गौरव के पेट में गहरे जख्म थे। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया, जबकि कुछ देर बाद डब्बू ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई और माहौल
दोनों घटनाओं के बाद संबंधित थानों की पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन हत्याओं ने त्योहार के पहले ही इलाके में भय और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। बिलासपुर में थाने के करीब हुई वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जबकि दुर्ग में पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों की जान जाने से लोगों में आक्रोश है।
पुलिस अब दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। साथ ही, आस-पास के इलाकों में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।