राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बड़ी वारदात ने लोगों को दहशत में डाल दिया। कापा इलाके में तीन बदमाशों ने कारोबारी चिराग जैन से हथियार के बल पर 15 लाख रुपये और तीन सोने की अंगूठियां लूट लीं। यह घटना उस समय हुई जब कारोबारी अपने घर से दुकान के लिए कार में जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, चिराग जैन की रेलवे स्टेशन के पास बोरवेल पार्ट्स की दुकान है। सोमवार को वह विधानसभा क्षेत्र स्थित अपने घर से दुकान के लिए निकले थे। जैसे ही वह कापा क्षेत्र के सुनसान हिस्से में पहुंचे, तीन युवक बाइक पर आकर उनकी कार के सामने रुक गए। कार रुकते ही दो युवक बाइक से उतरकर आगे बढ़े, जबकि तीसरा वहीं खड़ा रहा। चिराग ने स्थिति भांपते हुए गाड़ी साइड में मोड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।
आरोपियों में से एक ने कट्टा और दूसरे ने चाकू तान दिया। इनमें एक आरोपी ने नकाब पहन रखा था, जबकि बाकी दो के चेहरे खुले थे। बदमाशों ने कारोबारी को जान से मारने की धमकी देते हुए कार में रखे 15 लाख रुपये जब्त कर लिए। इतना ही नहीं, उन्होंने चिराग के हाथों में पहनी तीन सोने की अंगूठियां भी उतरवा लीं। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी बाइक से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पंडरी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित से विस्तृत जानकारी ली और इलाके में नाकेबंदी कर दी, लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की फुटेज खंगालकर पुलिस बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
कारोबारी ने बताया कि लूटी गई नकदी उनके बिजनेस के लिए थी, जिसे वह दुकान पर लेकर जा रहे थे। वारदात को जिस तरीके से अंजाम दिया गया, उससे यह स्पष्ट होता है कि आरोपी पहले से योजना बनाकर आए थे और उन्हें पीड़ित की आवाजाही व नकदी के बारे में जानकारी थी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष के बीच हो सकती है। एक आरोपी ने काले रंग का नकाब और जैकेट पहना था, जबकि अन्य दो साधारण कपड़ों में थे। वारदात के दौरान तीनों के पास धारदार हथियार और एक देशी कट्टा था। इस घटना ने इलाके के व्यापारियों में चिंता बढ़ा दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में विशेष टीम गठित कर दी गई है, जो लगातार अलग-अलग संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस लूट में इस्तेमाल की गई बाइक की भी तलाश कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि आरोपी किसी नजदीकी इलाके से वारदात के लिए आए थे और घटना के बाद सुरक्षित जगह भाग गए।
इस घटना के बाद व्यापारिक संगठनों ने भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि ऐसे मामलों से व्यापारियों में भय का माहौल बनता है और कारोबार प्रभावित होता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध व्यक्तियों या वाहनों के बारे में जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर वारदात का खुलासा करने का भरोसा दिलाया गया है। इस मामले ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की आवश्यकता है।