धमतरी में तीन दोस्तों की हत्या, ढाबे में विवाद के बाद हुआ चाकूबाजी हमला


 

धमतरी जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया। रायपुर के रहने वाले पांच दोस्त धमतरी घूमने निकले थे, लेकिन उनमें से तीन की मौत हो गई। घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना के पास स्थित अन्नपूर्णा ढाबे में हुई। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान सूरज तांडी और नितिन तांडी (दोनों संतोषी नगर, रायपुर निवासी) तथा आलोक ठाकुर (सेजबहार, रायपुर निवासी) के रूप में हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, पांचों दोस्त धमतरी के सिहावा रोड की ओर घूमने गए थे। रात करीब 10 बजे वे अन्नपूर्णा ढाबे में कुछ पूछने के लिए रुके। उस समय ढाबे में 6-7 लोग पहले से मौजूद थे और खाना खा रहे थे। बताया जाता है कि वे सभी नशे में थे और ढाबे में आने-जाने वालों से गाली-गलौज कर रहे थे। किसी छोटी-सी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

झगड़े के दौरान हमलावरों ने तीनों दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया। एक युवक को उन्होंने करीब 100 मीटर तक दौड़ाते हुए पकड़ा और उसके सीने पर चाकू मार दिया। हमले की तीव्रता इतनी थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान बाकी दो दोस्त किसी तरह वहां से भाग निकले और अपनी जान बचाई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने ढाबे में 300 रुपए का खाना खाया था, लेकिन बिल चुकाने से मना कर दिया। वे लगातार ढाबे में हंगामा कर रहे थे और जो भी व्यक्ति आता, उससे उलझ रहे थे। इसी बीच रायपुर से आए दोस्तों से भी उनका विवाद हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक सूरज और नितिन पेशे से ड्राइवर थे, जबकि आलोक पेटी ठेकेदार का काम करता था। तीनों अलग-अलग क्षेत्रों में रहते थे, लेकिन आपस में गहरी दोस्ती थी।

अर्जुनी थाना पुलिस ने वारदात के तुरंत बाद इलाके की नाकेबंदी की और सभी संदिग्ध हमलावरों को हिरासत में लिया। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि सभी हमलावर नशे में थे और उनका झगड़ालू व्यवहार पहले से था। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच रही है कि उनके पास चाकू कहां से आया और हमले की वजह सिर्फ बहस थी या कोई पुरानी रंजिश भी।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस तरह के अपराध रोकने के लिए ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी होनी चाहिए। खासकर रात के समय पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी आरोपी जल्द ही न्यायिक प्रक्रिया के तहत अदालत में पेश किए जाएंगे।

धमतरी और रायपुर दोनों जगह इस घटना ने शोक की लहर फैला दी है। परिजन और मित्रजन अभी भी यकीन नहीं कर पा रहे कि महज एक छोटी सी कहासुनी में उनके अपने हमेशा के लिए बिछड़ गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post