आरंग में युवक की संदिग्ध मौत, झाड़ियों में मिला शव – पुलिस की जांच जारी


 

रायपुर जिले के आरंग में मंगलवार (12 अगस्त) की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना आरंग-राटाकाट रोड पर स्थित शराब दुकान जाने वाले नाले के पास की है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय गिरिजा शंकर धीवर के रूप में हुई है, जो ग्राम भोथली का निवासी था।

जानकारी के अनुसार, गिरिजा शंकर सोमवार रात से घर से लापता था। परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह कुछ ग्रामीण वहां से गुजर रहे थे, तभी झाड़ियों के बीच उन्हें एक शव पड़ा दिखाई दिया। नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि यह गिरिजा शंकर है। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को खबर दी।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास का क्षेत्र घेरकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका गहरी हो गई है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिसे देखकर पुलिस मान रही है कि वारदात के बाद शव को झाड़ियों में छिपाने की कोशिश की गई होगी।

फॉरेंसिक टीम जुटा रही सबूत

घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी मौके पर पहुंचे और इलाके से सबूत एकत्रित किए। टीम ने मृतक के कपड़ों, आसपास की मिट्टी और अन्य संदिग्ध वस्तुओं को जांच के लिए सुरक्षित किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के असली कारण और समय की पुष्टि हो सकेगी।

हत्या की ओर इशारा कर रहे हालात

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का मानना है कि वारदात सोमवार देर रात हुई होगी। संभव है कि मृतक को किसी बहाने से बुलाया गया हो और विवाद के बाद हमला किया गया हो। चेहरे और सिर पर गहरी चोटें इस ओर संकेत करती हैं कि हमलावरों ने नजदीक से वार किया होगा।

आसपास के लोगों से पूछताछ

पुलिस ने घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। यह भी जांच की जा रही है कि मृतक का हाल ही में किसी से विवाद हुआ था या नहीं। परिजनों से भी मृतक की दिनचर्या, संबंध और बीते दिनों के घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली जा रही है।

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर

मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर एसएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने जांच में तेजी लाने और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, पैसों का लेन-देन और अन्य निजी विवाद शामिल हैं।

इलाके में दहशत और आक्रोश

ग्राम भोथली और आसपास के ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि इलाके में रात के समय गश्त बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लग सके। मृतक के परिचितों और ग्रामीणों ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

पुलिस की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति वारदात से जुड़ी कोई भी जानकारी रखता हो, वह आगे आकर पुलिस को बताए। साथ ही, आसपास किसी संदिग्ध गतिविधि को देखने या सुनने वाले लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है।

फिलहाल, पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर काम कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post