**जगदलपुर में सेक्स रैकेट का सनसनीखेज भंडाफोड़: 1500 रुपये में सौदा, ग्राहक बनकर पुलिस ने दबोचीं 3 युवतियां, 2 युवक**

**जगदलपुर में सेक्स रैकेट का सनसनीखेज भंडाफोड़: 1500 रुपये में सौदा, ग्राहक बनकर पुलिस ने दबोचीं 3 युवतियां, 2 युवक**

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर सनसनी मचा दी है। बोधघाट थाना क्षेत्र के तेतरखूंटी में किराए के मकान में 1500 रुपये में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस ने चालाकी से ग्राहक बनकर छापा मारा और 3 युवतियों समेत 5 लोगों को रंगे हाथों धर दबोचा। 

शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तेतरखूंटी में एक किराए के मकान में सेक्स रैकेट फल-फूल रहा है। बोधघाट थाने की टीम ने तुरंत रणनीति बनाई। मुखबिर से मिले दलाल के नंबर पर पुलिस ने ग्राहक बनकर संपर्क किया। रैकेट की सरगना एक महिला थी, जिसने फोन पर तेतरखूंटी का पता बताते हुए कहा, “1500 रुपये लेकर पहुंचो, लड़की मिल जाएगी।”

पुलिस टीम बताए पते पर पहुंची, जहां एक कमरे में युवती मिली। पास के कमरों में दो अन्य युवतियां और दो युवक भी मौजूद थे। बाहर तैनात पुलिस जवानों ने तुरंत छापेमारी की और सभी को हिरासत में ले लिया। पकड़ी गईं तीनों युवतियों में दो जगदलपुर और एक ओडिशा की है, जबकि दो युवक विपिन एम.जी. और प्रवीण ए.पी. हैं। 

पुलिस ने आरोपियों से 4500 रुपये नकद और कुछ मोबाइल फोन जब्त किए। बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है। इस कार्रवाई ने अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को फिर से उजागर किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post