चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा 4 किलो सोना! दो सेल्समैन हिरासत में, जांच जारी

चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा 4 किलो सोना! दो सेल्समैन हिरासत में, जांच जारी

कवर्धा। पुलिस चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक कार से 4 किलो सोना बरामद किया गया। इस सोने की अनुमानित कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दो सेल्समैन को हिरासत में लेकर उनसे गहन पूछताछ शुरू कर दी है।



क्या-क्या बरामद हुआ?

पुलिस द्वारा जब्त किए गए गहनों में नेकलेस, अंगूठियां, चूड़ियां, एयर रिंग्स, मंगलसूत्र चैन, बिंदिया, नथ समेत कई अन्य कीमती आभूषण शामिल हैं। इसके अलावा लाखों रुपये नकद और संदिग्ध कार को भी जब्त कर लिया गया है।

पूरी रात चली जांच, GST अधिकारी तलब

सूत्रों के मुताबिक, यह सोना रायपुर के एक बड़े सराफा व्यापारी का हो सकता है, जिसे कवर्धा के ज्वेलरी शॉप्स में बेचने के लिए लाया गया था। लेकिन हिरासत में लिए गए सेल्समैन अभी तक ओरिजिनल बिल और GST दस्तावेज पेश नहीं कर पाए हैं।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए GST अधिकारी को जांच के लिए बुलाया है। सोने की तौल पूरी रात इलेक्ट्रॉनिक मशीन से की गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन में जुटी हुई है और जल्द ही बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है!



Post a Comment

Previous Post Next Post