CBI रेड: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM बघेल, कांग्रेस विधायक और 4 IPS अफसरों के घरों पर छापे, महादेव सट्टा एप मामले में बड़ा एक्शन

CBI रेड: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM बघेल, कांग्रेस विधायक और 4 IPS अफसरों के घरों पर छापे, महादेव सट्टा एप मामले में बड़ा एक्शन

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप के खिलाफ CBI ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार सुबह रायपुर, भिलाई, और दुर्ग सहित 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके दो OSD, विधायक देवेंद्र यादव, केपीएस स्कूल संचालक निशांत त्रिपाठी, और 4 IPS अफसरों के घर शामिल हैं।


महादेव सट्टा एप पर शिकंजा:

CBI की टीमें IPS आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल और पुलिस अधिकारियों संजय ध्रुव, नकुल, सहदेव के घरों पर जांच कर रही हैं। इन अधिकारियों पर महादेव सट्टा एप से जुड़े मामलों में संलिप्तता का शक है।

समर्थकों का जमावड़ा:

छापेमारी के दौरान भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव के घरों के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी। देवेंद्र यादव की मां ने भिलाई स्थित घर पर CBI टीम का विरोध किया, लेकिन समझाइश के बाद जांच जारी रही।

IPS अफसरों पर शिकंजा कसता:

IPS अभिषेक पल्लव को उनके घर में रोका गया, जबकि अभिषेक माहेश्वरी के घर पर टीम को ताला तोड़कर दाखिल होना पड़ा। माहेश्वरी के घर को सील कर दिया गया है क्योंकि वहां कोई नहीं था।

महादेव सट्टा एप का केस:

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप के तहत 70 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, 300 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, और 3 हजार से ज्यादा बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं। इस एप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर और उसके साथी दुबई से इस पूरे नेटवर्क को चला रहे हैं।


सट्टा किंग के तार दुबई से जुड़े:

जांच में खुलासा हुआ कि महादेव सट्टा का किंग सौरभ चंद्राकर भिलाई से दुबई तक ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। इस गोरखधंधे में कई बड़े कारोबारियों का पैसा लगा हुआ है।

राजनीतिक बयानबाजी:

रेड के बाद भूपेश बघेल ने बयान दिया कि ED ने उनके घर से 33 लाख रुपये और कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। कांग्रेस ने इसके खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन की तैयारी की है।

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप के तार लगातार गहराते जा रहे हैं, और CBI की इस छापेमारी से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post