रायपुर में गुस्से में हुई बेरहमी से हत्या, तीन गिरफ्तार


 

रायपुर। थाना खमतराई क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मजदूर रामा माड़े की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में कृष्णा बंजारे, उसके भाई रामकृष्ण बंजारे और पत्नी सोनम बंजारे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा केवल कुछ ही घंटों में हो गया।

घटना के अनुसार, रविवार की रात कृष्णा बंजारे ने अपनी पत्नी सोनम को रामा माड़े के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। गुस्से में आकर उसने पास रखी लकड़ी से रामा माड़े के सिर पर हमला किया। गंभीर चोट लगने से रामा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सोनम और कृष्णा ने अपने रिश्तेदार रामकृष्ण उर्फ राजाराम को बुलाया। तीनों ने मिलकर मृतक के हाथ-पैर रस्सी से बांधे, चेहरे पर कपड़ा लपेटा और शव को बोरी में भरकर मोटरसाइकिल से रावाभांठा स्थित मिलाल बाड़ा के पीछे एक खाली प्लाट में फेंक दिया।

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, थाना खमतराई और थाना उरला की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली।

सुबह इलाके में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और अन्य तथ्यों के आधार पर मृतक की पहचान रामा माड़े (23 वर्ष) निवासी मलकानगिरी, ओडिशा, हाल मुकाम मेटल पार्क, रावाभांठा के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि मृतक मजदूरी करता था और सोनम से उसके अवैध संबंध थे। शक गहराने पर पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया, जिसने पूरी वारदात स्वीकार कर ली।

पुलिस ने आरोपितों से मृतक का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त लकड़ी और मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

पुलिस ने कहा कि यह घटना पहले से किसी योजना का हिस्सा नहीं थी। गुस्से और व्यक्तिगत विवाद के कारण हत्या हुई। अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

यह घटना इलाके में भय और चिंता का कारण बनी है। पुलिस लगातार निगरानी बढ़ाए हुए है और किसी भी आपराधिक गतिविधि को तुरंत रोकने के लिए टीम तैनात है।

इस मामले ने यह भी उजागर किया कि व्यक्तिगत झगड़े कभी-कभी भयावह परिणाम भी दे सकते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने मतभेदों को शांति और कानून के दायरे में सुलझाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post