श्रद्धालु विभिन्न तीर्थ स्थलों का कर सकेंगे दर्शन, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना 27 मार्च शुरू
श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! 27 मार्च से फिर शुरू हो रही है मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना, जिसमें हजारों भक्त विभिन्न पवित्र तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। इस शुभ घोषणा का मौका तब आया जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के मायाली स्थित मधेश्वर महादेव धाम में चल रही सात दिवसीय शिव महापुराण कथा में हिस्सा लिया।
आध्यात्मिक माहौल में डूबे मुख्यमंत्री साय ने भक्ति-भाव से विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के साथ बैठकर कथा का श्रवण किया, जहाँ 1 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। मुख्यमंत्री ने पंडित प्रदीप मिश्रा को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया और मधेश्वर महादेव का छायाचित्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में घोषणा की कि 27 मार्च से मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना को फिर से शुरू किया जाएगा, जिसके तहत भक्तगण विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन कर पाएंगे। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम रामलला दर्शन योजना के माध्यम से अब तक 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम के दर्शन किए हैं।
मधेश्वर महादेव धाम के महत्व पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने इसे विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में पहचान दिलाने का गौरवपूर्ण स्थल बताया। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि इस पावन अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और कथा के शेष दिनों में भी अपनी उपस्थिति से शिव भक्ति में डूबें।
धर्मपत्नी कौशल्या साय समेत बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों ने इस अनोखे आध्यात्मिक अनुभव को आत्मसात किया और शिव महापुराण की दिव्य कथा से प्रेरणा पाई।
