छत्तीसगढ़ में अब शुरू होगा गर्मी का कहर, 39 डिग्री पहुंचा दिन का पारा, जानें IMD का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में मौसम अब करवट ले चुका है, और तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने वाली है। पिछले कुछ दिनों से हो रही हल्की बारिश, गरज और तेज हवाओं का सिलसिला आज से थम जाएगा, और प्रदेश में धूप और गर्मी का दौर शुरू होगा।
मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया। आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की और बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, न्यूनतम तापमान में सामान्य से कम दर्ज हुआ है, खासकर नमी के कारण।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में तापमान में क्रमिक वृद्धि देखी जाएगी। वहीं, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है।
मंगलवार को राजनांदगांव प्रदेश का सबसे गर्म क्षेत्र रहा, जहां तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, अंबिकापुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में आज मौसम शुष्क और साफ रहने की उम्मीद है।
