सुनसान मकान में जुए का अड्डा: पुलिस की दबिश, 10 गिरफ्तार
रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गोमती विहार स्थित गोल्डन स्टेट कॉलोनी के एक मकान में जुए का अड्डा चल रहा था, जहां से पुलिस ने 1.66 लाख रुपये नकद और 52 पत्तों की ताश जब्त की।
गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि कुछ लोग एक मकान में ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा और 10 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
जब्त सामान और कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 1,66,000 रुपये नगद बरामद किए गए। पुलिस ने इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
1. तजिन्दर सिंह भाटिया (52 वर्ष) – निवासी गोमती विहार, रायपुर
2. विकास मोटवानी (43 वर्ष) – निवासी महावीर नगर, रायपुर
3. राज कुमार शुक्ला (57 वर्ष) – निवासी बोरियाखुर्द, रायपुर
4. विजय कुमार अग्रवाल (60 वर्ष) – निवासी श्रीनगर, गुढ़ियारी, रायपुर
5. मुगराज मंगताने (63 वर्ष) – निवासी मोवा, रायपुर
6. विनोद लालवानी (52 वर्ष) – निवासी महावीर नगर, रायपुर
7. संदीप प्रेमचंदानी (39 वर्ष) – निवासी श्याम नगर, रायपुर
8. ब्रिजेश शर्मा (59 वर्ष) – निवासी गांधी नगर, गुढ़ियारी, रायपुर
9. मनोज लाल (55 वर्ष) – निवासी पंडरी, रायपुर
10. राजेश मंधानी (36 वर्ष) – निवासी खमतराई, रायपुर
पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
