नक्सल मुक्त पंचायतों को मिलेगा 1 करोड़ का विकास कार्य, दंतेवाड़ा मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

 नक्सल मुक्त पंचायतों को मिलेगा 1 करोड़ का विकास कार्य, दंतेवाड़ा मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात नक्सली सुधीर उर्फ मुरली समेत तीन नक्सली मारे गए।


डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, लेकिन यह संख्या बदल भी सकती है। बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा अभियान अभी जारी है, जिसमें कई हथियार भी बरामद हुए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि जो पंचायतें खुद को नक्सल मुक्त घोषित करेंगी, उन्हें विकास कार्यों के लिए तत्काल 1 करोड़ रुपये की मंजूरी दी जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post